हमारा परिचय

शेखावाटी बाईबल

  संलिप्तिकरण 

अनुवाद

संगीत कार्यशाला

कहानी कथन कार्यशाला

प्यारे भाई और बहनों,

शेखावाटी आशा डॉट कोम कि तरफ से आप सभी को हमारा प्यार भरा नमस्कार…

शेखावाटी मसी समिक्षा समिती एवं राजस्थान ईनिशिएटिव की यह पहली कोशिश है की परमपिता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह के प्यार को शेखावाटी भाषा में शेखावाटी लोगो के लिये बाँट सकै। जिससे शेखावाट में  परमेश्वर की आशिष और  आत्मिक जागृति आए। हमारा मकसद शेखावाटी में सेवा करने वाले सभी प्रभु के दास और मसीह कलिसियांओ

 को साथ लेकर प्रभु  की महिमा शेखावाट में करना है।जीसके अन्तर्गत शेखावाटी में बाईबल अनुवाद, मसीही गीत ओर भी बहुत से एसे  काम जो जीवत वचन से सम्बंधित और शेखावाटी मसी समाज के लिये फायदेमंद है आते है। हम आशा रखते हैं की आप इन चिज़ो का ईस्तेमाल करकें आत्मिक जीवन में आशिष प्राप्त करेंगे। इस कार्य को  आगे बढ़ाने के लिये हमें आपके सहयोग एवं सुझावों  की आवश्यकता है। आप हमें हमारे सम्पर्क पत्ते पर अपने संदेश एवं सुझाव भेज कर इस सेवा में  हमारा सहयोग कर सकते है। धन्यवाद।

अनुवाद कार्य

प्रशिक्षण प्राप्त अनुवादको व्दारा शेखावाटी भाषा में बाईबल अनुवाद कार्य हो रहा है।

संगीत कार्यशाला

संस्कृति संगीत के अधार प मसीही गीत बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

कहानी कार्यशाला

स्थानिय कलिसियांओ को संस्कृतिक कहानी रूप में परमेश्वर के वचन को सुनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

 

मुख्य पृष्ठ

सम्पर्क